28 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

जानें 28 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

28 जनवरी 1770 – फ्रेडरिक नॉर्थ अगस्टस फिट्ज रॉय के इस्तीफे के बाद ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए।
28 जनवरी 1813 – युनाइटेड किंगडम में पहली बार ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ किताब का प्रकाशन हुआ।
28 जनवरी 1819 – सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की।
28 जनवरी 1835 – पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई।
28 जनवरी 1846 – ऑलवाल की लड़ाई में ब्रिटिश ने पंजाब के सिखों (रंजोध सिंह की सेना) को हराया।
28 जनवरी 1851 – इलिनोइस में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी।
28 जनवरी 1859 – ओलंपिया शहर को संयुक्त राज्य अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में शामिल किया गया।
28 जनवरी 1860 – ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से निकारागुआ को मास्क्विटो तट लौटा दिया।
28 जनवरी 1878 – ‘येल डेली न्यूज़’ युनाइटेड स्टेट्स में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचार पत्र बना।
28 जनवरी 1878 – अमेरिका के न्यू हेवन में पहला टेलीफोन एक्सचेंज बना।
28 जनवरी 1887 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टाॅवर का काम शुरू।
28 जनवरी 1909 – क्यूबा पर से अमेरिका का नियंत्रण समाप्त हो गया।
28 जनवरी 1932 – जापानी सेना ने शंघाई (चीन) पर कब्ज़ा किया।
28 जनवरी 1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया।
28 जनवरी 1935 – आइसलैंड गर्भपात को क़ानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना।
28 जनवरी 1942 – जर्मनी की सेना ने लीबिया के बेंगाजी पर कब्जा किया।
28 जनवरी 1943 – एडोल्फ़ हिटलर ने जर्मनी के सभी युवकों को फ़ौज में जबरन भर्ती का आदेश दिया।
28 जनवरी 1945 – अमेरिकी ट्रकों का काफ़िला बर्मा रोड से पहली बार गुजरा।
28 जनवरी 1950 – न्यायाधीश हीरालाल कानिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद सम्भाला।
28 जनवरी 1961 – एचएमटी घड़ियों की पहली फैक्ट्री की आधारशिला बेंगलुरु में रखी गयी।
28 जनवरी 1962 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान चांद पर पहुँचने में असफल रहा।
28 जनवरी 1964 – दक्षिणी रोडेशिया में दंगे भड़के।
28 जनवरी 1986 – कैप कैनवरल फ़्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष शटल ‘चैलेंजर’ में विस्फोट हुआ और सभी सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए।
28 जनवरी 1992 – अल्ज़ीरिया में तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद ‘नेशनल लिबरेशन फ़्रंट’ ने इस्तीफ़ा दिया।
28 जनवरी 1997 – चेचेन्या के विद्रोही नेता जनरल असलन मस्कादेपू काकेशियाई गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गये।
28 जनवरी 1998 – ‘राजीव गांधी हत्याकांड’ में 26 अभियुक्तों को मृत्युदंड।
28 जनवरी 1999 – भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म।
28 जनवरी 2000 – अंडर -19 का युवा विश्वकप क्रिकेट के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया।
28 जनवरी 2002 – झारखंड के गुमला ज़िले में बारूदी सुरंग विस्फोट से 9 पुलिसकर्मियों सहित 11 मारे गये।
28 जनवरी 2002 – पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन द्वारा एक अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण।
28 जनवरी 2003 – पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में एक बस और तेल टैंकर में हुई भिड़न्त में 42 मरे व कई घायल हुए।
28 जनवरी 2005 – पुर्तग़ाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के अभियुक्त अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी।
28 जनवरी 2006 – फ़्रांस की एमेली मास्को ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला एकल ख़िताब जीता।
28 जनवरी 2008 – निजी क्षेत्र की कंपनी ‘जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड’ का लाभ बढ़ा।
28 जनवरी 2008 – थाइलैंड की संसद ने दक्षिण पंथी समक सुंदरावेज को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया।
28 जनवरी 2010- बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान के 5 हत्यारों को फ़ांसी पर लटकाया गया।
28 जनवरी 2013 – जॉन कैरी अमेरिका के विदेश मंत्री बने।
28 जनवरी 2019 – केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्‍थान में तीन हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरूआत की।
28 जनवरी 2019 – दुनिया का सबसे व्यस्त इंटरनैशनल एयरपोर्ट बना दुबई।
28 जनवरी 2019 – मंगल पर नासा के अपॉरच्युनिटी रोवर को सूरज की रोशनी न मिलने से इनऐक्टिव हुआ ।
28 जनवरी 2019 – अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में 19 आतंकियों की मौत।
28 जनवरी 2020 – पाकिस्तान के लाहौर के एक इत्र कारखाने में सिलेंडर विस्फोट से 11 लोगों की मौत व 2 घायल हुए।
28 जनवरी 2020 – कतर में शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल सानी को नया प्रधानमंत्री बनाया गया।
28 जनवरी 2020 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के वैश्विक खतरों को मध्यम से बढ़ाकर उच्च किया।
28 जनवरी 2020 – मैरीकोम पद्म विभूषण पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
28 जनवरी 2020 – तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित कान्हा शांति वनम में विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्र (World’s largest Meditation Centre) का उद्घाटन किया गया।