28 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

जानें 28 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

28 जनवरी 1770 – फ्रेडरिक नॉर्थ अगस्टस फिट्ज रॉय के इस्तीफे के बाद ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए।
28 जनवरी 1813 – युनाइटेड किंगडम में पहली बार ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ किताब का प्रकाशन हुआ।
28 जनवरी 1819 – सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की।
28 जनवरी 1835 – पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई।
28 जनवरी 1846 – ऑलवाल की लड़ाई में ब्रिटिश ने पंजाब के सिखों (रंजोध सिंह की सेना) को हराया।
28 जनवरी 1851 – इलिनोइस में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी।
28 जनवरी 1859 – ओलंपिया शहर को संयुक्त राज्य अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में शामिल किया गया।
28 जनवरी 1860 – ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से निकारागुआ को मास्क्विटो तट लौटा दिया।
28 जनवरी 1878 – ‘येल डेली न्यूज़’ युनाइटेड स्टेट्स में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचार पत्र बना।
28 जनवरी 1878 – अमेरिका के न्यू हेवन में पहला टेलीफोन एक्सचेंज बना।
28 जनवरी 1887 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टाॅवर का काम शुरू।
28 जनवरी 1909 – क्यूबा पर से अमेरिका का नियंत्रण समाप्त हो गया।
28 जनवरी 1932 – जापानी सेना ने शंघाई (चीन) पर कब्ज़ा किया।
28 जनवरी 1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया।
28 जनवरी 1935 – आइसलैंड गर्भपात को क़ानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना।
28 जनवरी 1942 – जर्मनी की सेना ने लीबिया के बेंगाजी पर कब्जा किया।
28 जनवरी 1943 – एडोल्फ़ हिटलर ने जर्मनी के सभी युवकों को फ़ौज में जबरन भर्ती का आदेश दिया।
28 जनवरी 1945 – अमेरिकी ट्रकों का काफ़िला बर्मा रोड से पहली बार गुजरा।
28 जनवरी 1950 – न्यायाधीश हीरालाल कानिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद सम्भाला।
28 जनवरी 1961 – एचएमटी घड़ियों की पहली फैक्ट्री की आधारशिला बेंगलुरु में रखी गयी।
28 जनवरी 1962 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान चांद पर पहुँचने में असफल रहा।
28 जनवरी 1964 – दक्षिणी रोडेशिया में दंगे भड़के।
28 जनवरी 1986 – कैप कैनवरल फ़्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष शटल ‘चैलेंजर’ में विस्फोट हुआ और सभी सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए।
28 जनवरी 1992 – अल्ज़ीरिया में तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद ‘नेशनल लिबरेशन फ़्रंट’ ने इस्तीफ़ा दिया।
28 जनवरी 1997 – चेचेन्या के विद्रोही नेता जनरल असलन मस्कादेपू काकेशियाई गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गये।
28 जनवरी 1998 – ‘राजीव गांधी हत्याकांड’ में 26 अभियुक्तों को मृत्युदंड।
28 जनवरी 1999 – भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म।
28 जनवरी 2000 – अंडर -19 का युवा विश्वकप क्रिकेट के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया।
28 जनवरी 2002 – झारखंड के गुमला ज़िले में बारूदी सुरंग विस्फोट से 9 पुलिसकर्मियों सहित 11 मारे गये।
28 जनवरी 2002 – पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन द्वारा एक अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण।
28 जनवरी 2003 – पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में एक बस और तेल टैंकर में हुई भिड़न्त में 42 मरे व कई घायल हुए।
28 जनवरी 2005 – पुर्तग़ाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के अभियुक्त अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी।
28 जनवरी 2006 – फ़्रांस की एमेली मास्को ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला एकल ख़िताब जीता।
28 जनवरी 2008 – निजी क्षेत्र की कंपनी ‘जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड’ का लाभ बढ़ा।
28 जनवरी 2008 – थाइलैंड की संसद ने दक्षिण पंथी समक सुंदरावेज को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया।
28 जनवरी 2010- बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान के 5 हत्यारों को फ़ांसी पर लटकाया गया।
28 जनवरी 2013 – जॉन कैरी अमेरिका के विदेश मंत्री बने।
28 जनवरी 2019 – केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्‍थान में तीन हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरूआत की।
28 जनवरी 2019 – दुनिया का सबसे व्यस्त इंटरनैशनल एयरपोर्ट बना दुबई।
28 जनवरी 2019 – मंगल पर नासा के अपॉरच्युनिटी रोवर को सूरज की रोशनी न मिलने से इनऐक्टिव हुआ ।
28 जनवरी 2019 – अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में 19 आतंकियों की मौत।
28 जनवरी 2020 – पाकिस्तान के लाहौर के एक इत्र कारखाने में सिलेंडर विस्फोट से 11 लोगों की मौत व 2 घायल हुए।
28 जनवरी 2020 – कतर में शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल सानी को नया प्रधानमंत्री बनाया गया।
28 जनवरी 2020 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के वैश्विक खतरों को मध्यम से बढ़ाकर उच्च किया।
28 जनवरी 2020 – मैरीकोम पद्म विभूषण पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
28 जनवरी 2020 – तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित कान्हा शांति वनम में विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्र (World’s largest Meditation Centre) का उद्घाटन किया गया।


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)