19 फरवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


जानें 19 फरवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
▪️1389 – दिल्ली के सुल्तान गयासुद्दीन तुग़लक़ द्वितीय की हत्या हुई।
▪️1570 – फ़्रांसीसी सेना की मदद से एंजाऊ के ड्यूक ने दक्षिणी नीदरलैंड पर हमला किया।
▪️1618 – वेनिस शांति संधि के तहत वेनिस और आस्ट्रेलिया का युद्ध समाप्त हुआ।
▪️1674 – ब्रिटिश फ़ौजें डच युद्ध से हट गईं।
▪️1719 – मुग़ल शासक फर्रुख सियर की हत्या।
▪️1807 – तुर्की के साथ युद्ध में रूस को मदद देने ब्रिटिश सैनिक पहुँचे।
▪️1878 – थॉमस एडीसन ने फोनोग्राफ का पेटेंट कराया।
▪️1891 – अमृत बाज़ार पत्रिका का प्रकाशन दैनिक के रूप में हुआ।
▪️1942 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पर जापानी लड़ाकू विमानों के हमले में 243 लोग मारे गए।
▪️1959 – साइप्रस की स्वतंत्रता के बारे में यूनान, तुर्की और ब्रिटेन के बीच एक समझौता हुआ।
▪️1963 – सोवियत संघ क्यूबा से अपने काफ़ी सैनिक हटाने के बारे में सहमत हुआ।
▪️1986 – देश में पहली बार कम्प्यूटरी कृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरुआत हुयी।
▪️1989 – लेबनान में गृहयुद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से मुस्लिम और ईसाई नेता अरब लीग से बातचीत करने कुवैत गए।
▪️1991 – प्रदर्शनकारियों ने रोमानिया के राष्ट्रपति इयान इलूफू के इस्तीफ़े की मांग की।
▪️1993 – हैतो के पास समुद्र में 1500 यात्रियों सहित एक जहाज़ डूबा।
▪️1999 – डेनमार्क के वैज्ञानिक डॉक्टर लेन वेस्टरगार्ड ने वाशिंगटन में प्रकाश की गति धीमी करने में सफलता पाई।
▪️2001 – ब्राजील की जेलों में दंगे, 8 मरे, 7000 लोगों को क़ैदियों ने बंधक बनाया, तालिबान लादेन के प्रत्यर्पण को तैयार।
▪️2000 – तुवालू संयुक्त राष्ट्र का 189वां सदस्य बना।
▪️2003 – इंडोनेशिया की संसद ने जून 2004 में होने वाले आम चुनाव में हर पार्टी को 30 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवार को देने संबंधी व्यवस्था दी।
▪️2003 – संयुक्त अरब अमीरात ने दाऊद के भाई इक़बाल शेख़ व उसके सहयोगी एजाज पठान को भारत को सौंपा।
▪️2004 – कीटनाशकों और औद्योगिक रसायनों पर प्रतिबंध लगाने वाली स्टॉकहोम संधि का विश्व के 50 से ज़्यादा देशों द्वारा अनुमोदन।
▪️2006 – पाकिस्तान ने हत्फ़ द्वितीय (अब्दाली) मिसाइल का परीक्षण किया।
▪️2007 – भारत-बांग्लादेश में आतंकवाद का मुकाबला करने पर सहमति बनी।
▪️2007 – गाड़ी नंबर 9001 अप अटारी स्पेशल समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट के बाद लगी आग में 68 यात्री मारे गए।
▪️2008 – संस्कृत कवि स्वामी श्रीरामभद्राचार्य को उनके महाकाव्य श्री भार्वराधवीयम के लिए वाचस्पति सम्मान प्रदान किया गया।
▪️2008 – पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ को करारी शिकस्त मिली।
▪️2008 – फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा के राष्ट्रपति का पद तथा सैन्य प्रमुख का पद छोड़ा।
▪️2009 – केन्द्र सरकार ने उस विधेयक को समाप्त करने का निर्णय किया जिसमें 47 उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थानों को आरक्षण के दायरे से बाहर रखने की व्यवस्था की गई थी।
▪️2012 – मैक्सिको के न्यूवो लियोन के जेल दंगे में 44 लोग मारे गये।
▪️2015 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लॉन्च की।
▪️2019 – निकहत ज़रीन और मीनाकुमारी देवी बुल्गारिया में स्ट्रैंजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं।
▪️2019 – भारत दौरे पर आए सऊदी प्रिंस सलमान, प्रोटोकॉल तोड़ स्वागत के लिए पहुंचे पीएम मोदी व सुषमा स्वराज ने की स्पेन के विदेश मंत्री से मुलाकात, आतंकवाद के खात्मे पर भारत को मिला समर्थन।
▪️2019 – बंगलूरू में रिहर्सल के दौरान वायुसेना के दो सूर्यकिरण विमान आसमान में आपस में हवा में टकराए, हिसार के पायलट की मौत।
▪️2020 – सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में अनुसंधान वार्षिकी इंडिया 2020 और भारत 2020 जारी किया।
▪️2020 – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित ‘राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट ने महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय को महासचिव तथा नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया, 9 प्रस्ताव भी पारित।
▪️2020 – भारत वित्त मंत्रालय ने कोरोना को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में रखने का एलान किया।
▪️2020 – फ्रांस में विदेशी इमामों और मुस्लिम टीचर्स पर प्रतिबंध लगा।
👉 Join Telegram Channel
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)
More Notes...
B.Ed Lesson Diary Biology Notes CBSE Notes
Chemistry Notes कम्प्यूटर नोट्स Current Affairs
E-Books Economics Notes Education News
English Notes Geography Notes Govt Jobs
Govt Exam Notes Hindi Notes History Notes
indian Army Notes Maths Notes Model Paper
NCERT Notes Physics Notes Police Exam Notes
Politics Notes Old Papers Psychology Notes
Punjabi Notes RAJ CET Rajasthan Geography
Rajasthan History Science Notes RBSE Notes
REET, 2nd,1st Grade RS-CIT RAS,UPSC,IAS Exam