वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2521 पदों पर भर्ती

Share Now

वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2521 पदों पर भर्ती || 2022

Govt Job 2022: रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है, इस भर्ती में 2521 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि निम्न जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - वेस्ट सेंट्रल रेलवे (भारत)

• पदों के नाम - अप्रेंटिस (जबलपुर डिवीजन, भोपाल डिवीजन, कोटा डिवीजन, WRS कोटा, CRWS भोपाल, जबलपुर हेडक्वार्टर)

• पदों की कुल संख्या - 2521 पद

जबलपुर डिवीजन – 884

भोपाल डिवीजन – 614

कोटा डिवीजन – 685

WRS कोटा – 160

CRWS भोपाल – 158

जबलपुर हेडक्वार्टर – 20

• योग्यता - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास, 12वीं पास होना चाहिए एवं संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी)

• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (अंडर 10+2 परीक्षा प्रणाली) में प्राप्त औसत अंकों के साथ आईटीआई/ट्रेड अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

• वेतनमान - 8000 – 15,000/- रुपये प्रति माह

• आवेदन शुल्क - General/OBC उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

SC/ST/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन निःशुल्क है।

• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 17 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकता है।

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://iroams.com/RRCjabalpur/applica-tionAfterIndex पर जाकर 17 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Official Website Link - https://iroams.com/RRCJabalpur/applicationAfterIndex

• Direct आवेदन लिंक - https://iroams.com/RRCJabalpur/applicationAfterIndex

• Notification - Download pdf

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
×