मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) में सहायक, आशुलिपिक, उद्यान पर्यवेक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष के 2716 पदों पर भर्ती

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) में सहायक, आशुलिपिक, उद्यान पर्यवेक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष के 2716 पदों पर भर्ती

Govt Job 2023: मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) में सहायक, आशुलिपिक, उद्यान पर्यवेक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष के 2716 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित निम्न जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - मध्यप्रदेश

• पदों के नाम - सहायक, आशुलिपिक, उद्यान पर्यवेक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अन्य

• पदों की कुल संख्या - 2716 पद

• शैक्षणिक योग्यता - 12वीं, डिप्लोमा, BCA, PGDCA, BA

• आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।

• वेतनमान - 5200/- रुपये – 91300/- रुपये प्रतिमाह

• आवेदन शुल्क - Genral उम्मीदवार के लिए 500/- रुपये

OBC/SC/ST/PWD उम्मीदवार के लिए 250/- रुपये

• आवेदन करने की तिथि - आवेदन की प्रारंभ तिथि – 6 मार्च 2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 20 मार्च 2023

परीक्षा की तिथि – 5 अगस्त

• आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - https://www.peb.mp.gov.in

• Notification - Download pdf


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)