8 मार्च का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

जानें 8 मार्च का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

▪️1534 – गुजरात के बहादुर शाह ने चित्तौढ़गढ़ को लूटा।
▪️1702 – इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महरानी ऐनी ने सत्ता संभाली।
▪️1907 – ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स ने महिलाओं के मताधिकार से संबंधित विधेयक को ठुकरा दिया।
▪️1908 – काम के लिए बेहतर वेतन, कम घंटे और वोट देने का अधिकार को लेकर न्यूयॉर्क में कई हजार महिलाओं ने एक रैली में हिस्सा लिया।
▪️1909 – उस वक्त की अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था।
▪️1911 – यूरोप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
▪️1917 – रूस के सेंट पीट्सबर्ग में ‘फरवरी क्रांति’ दंगे और हमले के साथ शुरू हुई।
▪️1921 – स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पार्लियामेंट से बाहर निकलते वक्त राष्ट्रपति एडवर्डो दातो की हत्या हुई।
▪️1930 – महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरु किया।
▪️1942 – द्वितीय विश्व शुद्ध के दौरान जापानी सेना ने वर्मा के रंगून पर कब्जा किया।
▪️1948 – एअर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना हुई।
▪️1957 – प्रसिद्ध भारतीय नेता बाल गंगाधर खेर का निधन हुआ।
▪️1968 – फ़िलिपीन में तत्कालीन राष्ट्रपति और तानशाह मारकोस के विरुद्ध मोरो लिबरेशन फ्रंट ने सशस्त्र संघर्ष आरंभ किया।
▪️1972 – अमेरिका के लास वेगास हवाई अड्डे पर एक हवाईजहाज में बम धमाका हुआ।
▪️1985 – बैरुत में हुए एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत हुई और 175 से ज्यादा लोग घायल हुए।
▪️2001 – इस्रायल में शेरोन के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता सरकार ने शपथ ली।
▪️2006 – रूस ने ईरान मामले पर अपना प्रस्ताव वापस लिया।
▪️2008 – बम्बई शेयर बाज़ार ने सूचीबद्धता से संबंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करने के कारण दस कंपनियों के शेयरों में कारोबार निलंबित कर दिया।
▪️2008 – फ़िल्म फ़ेयर आफ़ फ़ुटपाथ ने काहिरा इंटरनेशनल फ़ेस्टीवल फ़ॉर चिल्ड्रेन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
▪️2009 – भारत के अग्रणी गोल्फ ख़िलाड़ी ज्योति रंधावा ने थाइलैंड ओपन ख़िताब जीता।
▪️2017 – मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट पर ISIS पर संदेह; देश पर ISIS का पहला हमला।
▪️2018 – नेफियू रियो ने भारतीय राज्य नागालैण्ड के 9वें मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ ली।
▪️2018 – भारत के उच्चतम न्यायालय ने सशर्त इच्छा-मृत्यु की अनुमति दी।
▪️2019 – महिला और बाल विकास मंत्रालय ने देश भर में 8 से 22 मार्च, 2019 तक ‘पोषण पखवाड़ा’ मनाए जाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की।
▪️2019 – राजस्थान के शोभासर में हारसा, भारतीय वायुसेना का मिग -21 क्रेश, पायलेट सुरक्षित रहा।
▪️2019 – पंजाब नेशनल बैंक को 13700 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले भगोड़े नीरव मोदी के अलीबाग स्थित किहिम बीच पर बने आलीशान बंगले को डायनामाइट से उड़ा कर गिरा दिया गया।
▪️2020 – चीन के फुजियान प्रांत में एक होटल की इमारत ढहने से दस लोगों की मौत हुई।
▪️2020 – ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हरा, पांचवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

×