6 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


जानें 6 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
▪️1664 – छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत पर हमला किया।
▪️1773 – मैसाचुसेट्स गुलामों ने आजादी के लिए विधानमंडल की याचिका दायर की।
▪️1786 – बाहरी बाउंड ईस्ट इंडियन हाल्सवेल को इंग्लैंड के दक्षिण तट पर एक तूफान में बर्बाद कर दिया गया था, जिसमें 240 में से केवल 74 लोग ही जीवित बचे थे।
▪️1832 – उन्मूलनवादी विलियम लॉयड गैरीसन ने न्यू इंग्लैंड विरोधी गुलामता समाज की स्थापना की।
▪️1838 – एल्फ्रेड वेल और सैम्युएल मोर्स ने पहली बार दुनिया के सामने विद्युत टेलीग्राफ का सफल प्रदर्शन किया।
▪️1853 – फ्लोरिडा के गवर्नर थॉमस ब्राउन ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए जो कि नई ईस्ट फ्लोरिडा सेमिनरी के लिए सार्वजनिक समर्थन प्रदान करता है, जो फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अग्रणी था।
▪️1870 – मुसिक्वेरिन, वियना का उद्घाटन ऑस्ट्रिया-हंगरी किया गया।
▪️1896 – पहली अमेरिका महिलाओं की छह दिवसीय साइकिल दौड़ मैडिसन स्क्वायर गार्डन में शुरू की गयी।
▪️1899 – लॉर्ड कर्जन भारत के वायसराय बनाये गए।
▪️1907 – रोम में पहली मोंटेसरी स्कूल और डेय केयर सेंटर की शुरुआत हुई।
▪️1912 – एल्फ्रेड वेगेनर ने महाद्वीपीय विस्थापन के सिद्धान्त को प्रस्तुत किया।
▪️1919 – अमरीका के 26वें राष्ट्रपति थ्योडर रोज़वेल्ट का निधन हुआ।
▪️1928 – चार्ली चैपलिन की मूक कॉमेडी फिल्म द सर्कस का प्रीमियर न्यूयॉर्क शहर में स्ट्रैंड थिएटर में हुआ।
▪️1929 – मदर टेरेसा भारत में उपेक्षित और ग़रीब लोगों की सेवा करने के लिये कलकत्ता (अब कोलकाता) लौटी।
▪️1947 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी ने भारत का विभाजन स्वीकार किया।
▪️1950 – ब्रिटेन ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार को मान्यता प्रदान की।
▪️1976 – चीन ने लोप नोर क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।
▪️1980 – सातवीं लोक सभा चुनाव में इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला।
▪️1983 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पहली बार आंध्र प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा।
▪️1989 – इंदिरा गांधी की हत्या के दोनों दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फाँसी दी गई।
▪️2002 – भारत ने सीमा में घुस आया पाकिस्तान का जासूसी विमान मार गिराया ।
▪️2002 – दक्षेस शिखर सम्मेलन सम्पन्न ।
▪️2002 – काठमाण्डू घोषणा-पत्र में आतंकवाद के खात्में पर ज़ोर दिया।
▪️2002 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातचीत के बाद दिल्ली घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
▪️2002 – बांग्लादेश की मुद्रा से शेख़ मुजीब का चित्र हटाया गया ।
▪️2002 – संयुक्त राज्य अमेरीका में एक और विमान भवन से टकराया।
▪️2003 – रूस ने संयुक्त राष्ट्र से बिना अनुमति लिये इराक के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई पर अमेरिका को चेतावनी दी।
▪️2007 – उत्तर प्रदेश का हिन्दी संस्थान की ओर से साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत वर्ष 2007 के भारत भारती सम्मान केदारनाथ सिंह को प्रदान करने की घोषणा हुई।
▪️2008 – राज्यसभा सदस्य और बंगलुरू के उद्यमी तथा पूंजी और निवेश कंपनी जूपिटर कैपिटल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चन्द्रशेखर को फिक्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
▪️2008 – अमेरिका के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में आए तूफ़ान से भारी तबाही।
▪️2010 – नई दिल्ली में यमुना बैंक-आनंद विहार सेक्शन की मेट्रो रेलों का परिचालन आरंभ।
▪️2012 – सीरिया की राजधानी दमिश्क में आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत, 63 घायल हुये।
▪️2019 – सरकार ने अगले चार साल में 40 उपग्रह प्रक्षेपण यान विकसित करने के लिए लगभग 11 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये ।
▪️2019 – मेघालयः कोयले की खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत।
▪️2019 – अफगानिस्तानः सोने की खान धंसी, 30 मजदूरों की मौत ।
▪️2019 -इतिहास में पहली बार मलयेशिया के शाह ने दिया इस्तीफा, ब्यूटी क्वीन से शादी की थीं अटकलें।
▪️2020 – नैटो देशों के राजदूतों की आज ब्रसेल्स में बैठक; जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने पश्चिम एशिया में तनाव कम करने का आह्वान किया।
▪️2020 – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराकी संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के जवाब में इराक के खिलाफ कड़ा प्रतिबंध लगाने की धमकी दी।
👉 Join Telegram Channel
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)
More Notes...
B.Ed Lesson Diary Biology Notes CBSE Notes
Chemistry Notes कम्प्यूटर नोट्स Current Affairs
E-Books Economics Notes Education News
English Notes Geography Notes Govt Jobs
Govt Exam Notes Hindi Notes History Notes
indian Army Notes Maths Notes Model Paper
NCERT Notes Physics Notes Police Exam Notes
Politics Notes Old Papers Psychology Notes
Punjabi Notes RAJ CET Rajasthan Geography
Rajasthan History Science Notes RBSE Notes
REET, 2nd,1st Grade RS-CIT RAS,UPSC,IAS Exam