30 जुलाई का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


जानें 30 जुलाई का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
▪️1602 – इंडोनेशिया में नीदरलैंड का राजनैतिक एंव साम्राज्यवादी प्रभाव आरंभ हुआ।
▪️1729 – मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना हुई।
▪️1733 – पहला अमेरिकी लॉज बोस्टन के फ़ॉरिमेसिस की सोसाइटी में बनाया गया।
▪️1756 – बर्तोलोमेओ रास्ट्रेलि नव निर्मित कैथरीन पैलेस को महारानी एलिज़ाबेथ और उसके दरबारियों को प्रस्तुत किया गया।
▪️1824 – जीयोचिनो रॉसीनी थिएटर इटालियन, पेरिस के नए प्रबंधक बने।
▪️1825 – माल्दन द्वीप की खोज हुई।
▪️1836 – अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अख़बार प्रकाशित हुआ।
▪️1864 – क्रेटर की लड़ाई: छह जनरल बर्न्सइड्स पीटर्सबर्ग के हमले में विफल रहे।
▪️1877 – पीलेन की घेराबंदी में दूसरी लड़ाई शुरू हुई।
▪️1909 – राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।
▪️1914 – ऑस्ट्रिया की आर्टिलरीर बेलग्रेड शहर सर्बिया की राजधानी बना।
▪️1930 – एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।
▪️1932 – अमेरिका के लास एंजिल्स में दसवें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई।
▪️1938 – पहला बच्चों का कॉमिक द बीनो ब्रिटेन में प्रकाशित हुआ।
▪️1942 – जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।
▪️1957 – एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई।
▪️1958 – औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी।
▪️1966 – आठवें फीफा विश्वकप में पश्चिम जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल जीता।
▪️1980 – वनूआटो देश को स्वतंत्रता मिली।
▪️1982 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
▪️1989 – चिली ने अपने संविधान में संशोधन किया।
▪️2000 – तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बनें।
▪️2000 – संयुक्त राष्ट्र ने इस्रायल द्वारा ख़ाली किये क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती प्रारम्भ की।
▪️2001 – श्रीलंका सरकार ने मुक्ति चीतों पर से प्रतिबंध हटाने से इन्कार किया।
▪️2002 – कनाडा ने अलकायदा सहित सात संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
▪️2004 – भारत और पाकिस्तान के बीच तुलबुल परियोजना पर बातचीत बिना किसी सहमति के समाप्त हो गयी।
▪️2004 – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (मनोनीत) शौकत अजीत आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे।
▪️2006 – टॉप ऑफ द पॉप्स – एक ब्रिटिश संगीत चार्ट टेलीविजन कार्यक्रम जिसे बीबीसी द्वारा बनाया गया जिसका मूल रूप से 1 जनवरी 1964 से 30 जुलाई 2006 तक के बीच साप्ताहिक प्रसारण किया गया था। ‘टॉप ऑफ द पॉप्स’ दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला साप्ताहिक संगीत शो था।
▪️2006 – हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एडंरसन ने गायक किड रॉक से विवाह किया।
▪️2007 – चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।
▪️2008 – नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को कोलम्बो में आयोजित सार्क शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली।
▪️2012 – आंध प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए।
▪️2012 – भारत में पावर ग्रिड फेल होने की वजह से 12 राज्यों की 30 करोड़ आबादी प्रभावित हुई।
▪️2014 – महाराष्ट्र के पुणे ज़िले के एक आदिवासी गांव में 29 जुलाई सुबह आए भूस्खलन के मलबे में दब कर मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई।
▪️2019 – तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से पास हो गया। राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े।
▪️2019 – भारत और बेनिन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-वीजा सुविधाओं पर चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
▪️2020 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से मॉरिशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया।
▪️2020 – पांच ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के पर्यावरण मंत्रियों ने रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की छठी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।
▪️2020 – अमेरिका का परसेवरेंस यान मंगल पर रवाना हो गया। यह दुनिया में पिछले 11 दिनों में तीसरा मंगल मिशन है। इससे पहले 19 जुलाई को यूएई ने और 23 जुलाई को चीन ने अपने-अपने मिशन मंगल ग्रह के लिए रवाना किए थे।
👉 Join Telegram Channel
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)
More Notes...
B.Ed Lesson Diary Biology Notes CBSE Notes
Chemistry Notes कम्प्यूटर नोट्स Current Affairs
E-Books Economics Notes Education News
English Notes Geography Notes Govt Jobs
Govt Exam Notes Hindi Notes History Notes
indian Army Notes Maths Notes Model Paper
NCERT Notes Physics Notes Police Exam Notes
Politics Notes Old Papers Psychology Notes
Punjabi Notes RAJ CET Rajasthan Geography
Rajasthan History Science Notes RBSE Notes
REET, 2nd,1st Grade RS-CIT RAS,UPSC,IAS Exam