27 अगस्त का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

जानें 27 अगस्त का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

▪️1604 – अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई।
▪️1776 – ब्रिटिश सेना ने अमेरिकियों को लांग आइलैंड की लड़ाई में पराजित किया।
▪️1781 – हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
▪️1789 – फ्रांस की नेशनल असेंबली ने नागरिक अधिकारों की घोषणा की।
▪️1828 – ब्राजील-अर्जेंटीना शांति वार्ता के दौरान उरुग्वे को स्वतंत्रता मिली।
▪️1870 – भारत के पहले मजदूर संगठन श्रमजीवी संघ की स्थापना कलकत्ता में की गई।
▪️1939 – जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
▪️1942 – क्यूबा ने जर्मनी, जापान और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
▪️1950 – टेलीविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया।
▪️1957 – मलेशिया में संविधान लागू हुआ।
▪️1957 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
▪️1958 – नाप तौल की मीट्रिक प्रणाली की शुरूआत हुई।
▪️1962 – नासा ने Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।
▪️1976 – भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।
▪️1979 – आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट हुआ।
▪️1984 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
▪️1985 – नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
▪️1990 – वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
▪️1991 – मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
▪️1999 – सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
▪️1999 – भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
▪️2003 – 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
▪️2003 – लंबे विवाद के बाद दोनों कोरियाई देशों, उत्तर और दक्षिण कोरिया में पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।
▪️2004 – वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये।
▪️2008 – सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए. के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।
▪️2008 – झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
▪️2009 – बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया।
▪️2013 – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।
▪️2019 – सातवां कम्‍युनिटी रेडियो सम्‍मेलन नई दिल्‍ली के डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर भवन में (27 से 29 अगस्‍त, 2019 तक) प्रारम्भ हुआ।
▪️2019 – श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा द्वारा जैविक दवाओं और दुकानों की तलाश के लिए मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत की गयी।
▪️2019 – अमेरिकी कंपनी गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण की घोषणा की, इस नए संस्करण का नाम “एंड्राइड 10” रखा गया व इसका कोडनाम “एंड्राइड क्यू” है।
▪️2019 – भारतीय वायुसेना की शालिजा धामी भारत की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी।
▪️2020 – को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आभासी तरीके से राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
▪️2020 – तूफान की श्रेणी 4 के अंतर्गत आने वाले हरिकेन लौरा (Hurricane Laura) जिसकी गति 150 मील प्रति घंटा है, के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी लुसियाना में भूस्खलन हुआ।
▪️2020 – रूस ने 59 साल बाद दुनिया के सबसे ताकतवर परमाणु बम विस्फोट का वीडियो जारी किया है। 30 अक्टूबर 1961 को विस्फोट किए गए इस बम को ‘किंग्स ऑफ बॉम्बस’ कहा जाता है। यह हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 3800 गुना ज्यादा ताकतवर था, यह एक हाइड्रोजन बम था।


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *