21 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

जानें 21 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

▪️1726 – कॉन्वेंटिकल अधिनियम स्वीडन में अपनाया गया।
▪️1732 – रूस और पर्शिया ने रीसाचा की संधि पर हस्ताक्षर किये, समझौते की शर्तों के आधार पर रूस अब पर्शिया के क्षेत्रों पर दावा नहीं करेगा।
▪️1737 – बंगाल की खाड़ी में भयानक तूफ़ान आने से तीन लाख लोगों की मौत हो गयी।
▪️1809 – अमेरिकी में भूविज्ञान की पहली पुस्तक ‘विलियम’ मैक्लयूर द्वारा प्रकाशित हुई।
▪️1921 – इटली की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना लिवोर्नो शहर में हुई।
▪️1924 – रैक्जे मैक्डोनाल्ड के नेतृत्व में पहली बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी।
▪️1924 – ग्रीस (यूनान) को स्वतंत्रता हासिल हुई ।
▪️1941 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोवियत संघ पर लगा व्यापार प्रतिबंध हटाया, जो शीतकालीन युद्ध के दौरान लगाया गया था।
▪️1945 – फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट चौथी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने।
▪️1958 – कॉपीराइट अधिनियम लागू किया गया।
▪️1959 – यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय की स्थापना की गई।
▪️1960 – मरकारी अंतरिक्षयान के लॉन्च एस्केप सिस्टम, लिटिल जो 1बी ने प्रायोगिक उड़ान भरी।
▪️1964 – भारत के महान स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने टेस्ट करियर का आगाज किया। उन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कुल पांच विकेट लिए।
▪️1972 – मणिपुर मेघालय और त्रिपुरा राज्य की स्थापना हुई ।
▪️1981- तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाया गया।
▪️1996 – स्वायत्त फ़िलिस्तीन के ऐतिहासिक प्रथम आम चुनाव में फ़िलिस्तीनी मुक्ति मोर्चा के नेता यासर अराफात 85 प्रतिशत मत प्राप्त कर निर्वाचित।
▪️1996 – एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन चीन की राजधानी बीजिंग में उद्घाटित।
▪️1996 – इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 340 लोगों की मौत।
▪️2000 – एशिया के प्रथम ‘स्लिट लिवर’ का प्रत्यारोपण हांगकांग में हुआ।
▪️2000 – हिमतक्षेस की बैठक मस्कट में प्रारम्भ हुई।
▪️2003 – चालक रहित अमेरिकी टोही विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त।
▪️2007 – भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे क्रिकेट शृंखला जीती।
▪️2008 – भारत ने इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया।
▪️2008 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान का नाम वर्ष 2007 का ‘हाल आफ़ फ़ेम अवार्ड’ की लिस्ट में शामिल किया गया।
▪️2009 – कर्नाटक के बीदर में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
▪️2019 – दिल्‍ली की एक अदालत ने 81 अरब रूपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रर्वतन निदेशालय को गुजरात की दवा कंपनी स्‍टर्लिग बायोटेक के चार मालिकों के खिलाफ प्रत्‍यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी।
▪️2019 – अफगानिस्‍तान में सैन्‍य ठिकाने पर तालिबान के हमले में 12 लोगों की मौत।
▪️2019 – सीरिया में इजरायल का हमला, 11 लड़ाकों की मौत।
▪️2020 – विश्‍व आर्थिक मंच का 50वां सम्‍मेलन स्विट्ज़रलैण्‍ड के दावोस में शुरू हुआ।
▪️2020 – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) ने भारत के प्रमुख शहरों में भूकंपीय खतरनाक माइक्रोज़ोन परियोजना शुरू की।


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)