HPSC (हरियाणा लोक सेवा आयोग) PGT स्नातकोत्तर शिक्षकों के 613 पदों पर भर्ती

0 Comments

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

HPSC (हरियाणा लोक सेवा आयोग) PGT स्नातकोत्तर शिक्षकों के 613 पदों पर भर्ती || 2022

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के 613 पदों पर भर्ती निकली है। B.Ed, M.A. पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित निम्न जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - हरियाणा

• पदों के नाम - स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)

• पदों की कुल संख्या - 613 पद

  • Biology – 60 पद
  • Chemistry – 38 पद
  • Commerce – 07 पद
  • Computer Science – 78 पद
  • Economics – 07 पद
  • English – 73 पद
  • Fine Arts – 17 पद
  • Geography – 01 पद
  • Hindi – 70 पद
  • History – 53 पद
  • Home Science – 01 पद
  • Mathematics – 65 पद
  • Music – 03 पद
  • Physical Education – 45 पद
  • Physics – 24 पद
  • Political Science – 47 पद
  • Psychology – 01 पद
  • Sociology – 02 पद
  • Urdu – 21 पद

• योग्यता - स्नातक, BE/B.Tech, B.Ed, BPEd, MPEd, MA, M.Com, M.Ed, M.Sc, MCA

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। (आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)

• चयन प्रक्रिया - चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।

• वेतनमान - 47,600 – 1,51,100/- रुपये प्रति माह।

• आवेदन शुल्क - हरियाणा के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 1000/- रुपये।

महिला उम्मीदवारों के लिए (सामान्य और अन्य राज्यों) 250/- रुपये।

केवल हरियाणा के आरक्षित श्रेणी उम्मीदवार (SC/BC/ESM/ESW) के लिए 250-/- रुपये।

हरियाणा राज्य के PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

• आवेदन करने की तिथि -

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 21 नवम्बर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 दिसंबर 2022

• आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 21 नवम्बर 2022 से लेकर 12 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - http://hpsc.gov.in

• Notification - Download pdf


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *