राजस्थान जिला दर्शन – उदयपुर

Share Now

राजस्थान जिला दर्शन – उदयपुर

➢ महाराणा उदय सिंह ने 1559 ईस्वी में उदयपुर शहर को बसाया था। अरावली श्रेणियों का दूसरा सबसे ऊंचा हिस्सा ‘भोराठ का पठार’ उदयपुर जिले के गोगुंदा से होकर राजसमंद के कुंभलगढ़ के बीच स्थित है।
➢ उदयपुर जिले के प्रमुख उपनाम/प्राचीन नाम : मेवाड़, झीलों की नगरी, मेदपाट, प्राग्वाट, पूर्व का वेनिस (वेनिस ऑफ द ईस्ट), राजस्थान का कश्मीर, फाउंटेन का शहर, एशिया का वियना, सैलानियों का स्वर्ग, लेक सिटी ऑफ इंडिया, तश्तरीनुमा बेसिन में बसा हुआ शहर , ऑस्ट्रेलिया जैसी आकृति, ज़िंक नगरी आदि।
उदयपुर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार
➢ हरियाली अमावस्या का मेला
➢ जरगा जी का मेला
➢ प्रताप जयंती मेला
➢ विक्रमादित्य मेला
➢ ऋषभदेव मेला
उदयपुर जिले के प्रमुख मंदिर
➢ जगत का अंबिका मंदिर
➢ जगदीश मंदिर
➢ ऋषभदेव मंदिर
➢ आहड़ जैन मंदिर
➢ एकलिंग जी का मंदिर
उदयपुर जिले के दर्शनीय स्थल/पर्यटन स्थल
पिछोला झील,मोती मगरी, सिटी पैलेस, सज्जन पैलेस एवं बाग, सहेलियों की बाड़ी, नटनी का चबूतरा, जयसमंद झील, शिल्पग्राम, गोगुंदा, जग निवास महल, जग मंदिर महल, सौर वेधशाला, नागदा, बागोर की हवेली, मायरा की गुफा, गुलाब बाग, बांडोली, चावंड आदि प्रमुख हैं।

×