
मध्यप्रदेश में आबकारी सिपाही (एक्साइज कॉन्स्टेबल) के 200 पदों पर भर्ती || 2022
MPESB भर्ती 2022 – मध्यप्रदेश में 200 पदों पर आबकारी सिपाही की भर्ती निकली है। जिसमें 51 पद नियमित और 149 पद बैकलॉग के है। इच्छुक उम्मीदवार MPESB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
• नॉकरी का स्थान - मध्यप्रदेश
• पदों के नाम - आबकारी सिपाही (एक्साइज कॉन्स्टेबल)
• पदों की कुल संख्या - 200 पद
• योग्यता - उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण हो।
पुरुष कद – 167.5 सेमी, पुरुष छाती – 81-86 सेमी
महिला कद – 152.4 सेमी
• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
यह परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित होगी।
• वेतनमान - 19,500- 62,000/- रुपये प्रति माह।
• आवेदन शुल्क - Genral/OBC/EWS उम्मीदवार के लिए 560 रुपये
SC/ST/महिला उम्मीदवार के लिए 310 रुपये
• आवेदन करने की तिथि - आवेदन शुरू होगा – 10 दिसम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24 दिसम्बर 2022
भूल सुधार की अंतिम तिथि – 29 दिसंबर 2022
परीक्षा की तिथि – 20 फरवरी 2023
• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• Official Website Link - www.peb-mp-gov-.in
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)