जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली || प्रोफेसर के 62 पदों पर भर्ती

Share Now

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली || प्रोफेसर के 62 पदों पर भर्ती

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है जिसके तहत विश्वविद्यालय में 62 पदों पर भर्ती की जानी है। अगर आप इस भर्ती के लिए अपने आप को योग्य मानते है तो आवेदन कर सकते है।

• नॉकरी का स्थान - दिल्ली

• रिक्त पद - 62 पद

इस भर्ती के जरिए ये निम्न पद भरे जाएंगे :-
स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स,
स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज,
स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज,
स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज,
स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज,
स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज,
सेंटर ऑफ स्टडी ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस आदि।

• योग्यता - उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमए, एमफिल, पीएचडी, या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए।

इसके साथ-साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास टीचिंग का अनुभव भी होना चाहिए।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

• सेलेक्शन प्रोसेस - interview के द्वारा

• वेतनमान - 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रति माह।

• आवेदन शुल्क - Geneal/OBC/EWS उम्मीदवार के लिए 2000 रुपये। (SC/ST/PWD उम्मीदवार के लिए शुल्क में छूट लागू)

• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 5 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार 5 दिसम्बर 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - www.jnu.ac.in

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
×