इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों पर भर्ती


इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों पर भर्ती
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अपने सब्सिडीयरी इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 1671 पदों पर भर्ती निकली है।
• नोकरी का स्थान – भारत
• रिक्त पद –
सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव – 1521 पद
एम टी एस (MTS) – 150 पद
• योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
• आयु सीमा –
सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव – 18 से 27 वर्ष (SC, ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और OBC को तीन वर्ष की छूट मिलेगी)
एम टी एस (MTS) – 18 से 25 वर्ष (SC, ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और OBC को तीन वर्ष की छूट मिलेगी)
• वेतनमान – लेवल 7 (44,900 – 1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते
• आवेदन फीस –
सामान्य वर्ग, EWS, OBC – 450 रुपये
SC, ST – 50 रुपये
सभी वर्गो की महिला उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये
• आवेदन करने की तिथि – उम्मीदवार 5 नवंबर से लेकर 25 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।
• Official website Link – mha.gov.in
• Notification – Download pdf
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)