19 जनवरी 2025 को होने वाली REET पात्रता परीक्षा हो सकती है रद्द

REET Exam 2025

REET परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों परीक्षार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाली में REET पात्रता परीक्षा की तिथि की घोषणा की थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा REET पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि 19 जनवरी 2025 रखी गई थी। लेकिन अब REET पात्रता परीक्षा रद्द होती नजर आ रही है।

REET पात्रता परीक्षा रद्द होने का बड़ा कारण

सूत्रों के द्वारा खबर मिल रही है की हाली में घोषित हुई REET पात्रता परीक्षा रद्द हो सकती है। जिसका बड़ा कारण 2025 में होने वाले राजस्थान पंचायती चुनाव है। आपको बता दें की अगले साल 2025 में राजस्थान पंचायती चुनाव है। इसलिए पंचायती चुनाव और REET पात्रता परीक्षा दोनों एक साथ आएंगे। जिस कारण सरकार REET पात्रता परीक्षा को पोस्टपोन कर सकती है। रीट पात्रता परीक्षा के पोस्टपोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारी ऐलान नहीं हुआ है।

REET परीक्षा से सम्बन्धित नोट्स प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

REET Exam Postponed किस महीने हो सकती है परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह reet पात्रता परीक्षा थर्ड ग्रेड के 40,000 पदों पर आयोजित करनी है। अगर राजस्थान पंचायती चुनाव के कारण यह परीक्षा रद्द होती है तो यह REET पात्रता परीक्षा मई-जून 2025 तक करवाई जा सकती है।

×