Rajasthan GK
Rajasthan Gk: हेलो प्रिय विद्यार्थियों, अगर आप राजस्थान प्रदेश के निवासी है और राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होने वाली है। इसमें आपको राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान पढ़ने को मिल रहा है। इस पोस्ट में “राजस्थान में स्थित प्रमुख संस्थान और स्थापना वर्ष” के बारे में सामान्य ज्ञान है जो आगामी राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
राजस्थान में स्थित प्रमुख संस्थान और स्थापना वर्ष
- राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम – 1979 ई.
- राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास व विनियोग निगम लि. – 1980 ई.
- राजस्थान वित्त निगम – 1955 ई.
- राजस्थान लघु उद्योग निगम – 1961 ई.
- ग्रामीण गैर-कृषि विकास अभिकरण – 1995 ई.
- राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बॉर्ड – 1955 ई.
- राजस्थान कंसल्टेंसी ऑर्गेनाइजेशन लि. – 1978 ई.
- राजस्थान लोक सेवा आयोग – 1949 ई.
- राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग – 1999 ई.
- राजस्थान सूचना आयोग – 2006 ई.
- राजस्थान राज्य महिला आयोग – 1999 ई.
- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम – 2000 ई.
- राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. – 1979 ई.
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद – 2009 ई.
- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड – 1974 ई.
- राजस्थान भूमि विकास विभाग – 1975 ई.
- राजस्थान राज्य भंडारण निगम – 1957 ई.
- ग्रामीण विकास एवं स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान – 1982 ई.
- राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र – 2000 ई.