मध्यप्रदेश में पटवारी के 3555 पदों पर भर्ती

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

मध्यप्रदेश (MPESB) में पटवारी के 3555 पदों पर भर्ती || Govt Job 2023

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी के 3555 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती की परीक्षा मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर आदि शहरों में होगी। इच्छुक उम्मीदवार इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित निम्न जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - मध्यप्रदेश

• पदों के नाम - पटवारी (राजस्व अधिकारी)

असिस्टेंट ऑडिटर

असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर

सिटी इन्वेस्टर

रेवेन्यूऑफिसर

असिस्टेंट फायर ऑफिसर

• पदों की कुल संख्या - 3555 पद

• योग्यता - उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। (आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी)

• चयन प्रक्रिया - चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।

• वेतनमान - 5200 – 20200/- रुपये प्रति माह।

• आवेदन शुल्क - अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार परीक्षा शुल्क 500/- रुपये

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार परीक्षा शुल्क 250/- रुपये

• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 5 जनवरी 2023 से लेकर 19 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है 19 जनवरी 2023 आवेदन की अंतिम तारीख है।

फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2023

परीक्षा की तिथि 15 मार्च 2023

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर 5 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - http://www.peb.mp.gov.in

• Notification - Download pdf


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)