राजस्थान शान्ति एवं अहिँसा विभाग में 50,000 पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती
Govt Job 2023: राजस्थान सरकार ने शान्ति एवं अहिँसा विभाग में 50000 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 50,000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को भर्ती किया जाएगा।
• नॉकरी का स्थान - राजस्थान
• पदों के नाम - महात्मा गांधी सेवा प्रेरक
• पदों की कुल संख्या - 50,000 पद
• शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए।
• आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
• चयन प्रक्रिया -
महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु प्राप्त पूर्ण भर ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से वाछिंग योग्यता /अर्हता धारित अभ्यर्थियों का योग्यता एवं अन्य समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन जांच तथा साक्षत्कार कर, उपखंड स्तरीय समिति/ साक्षत्कार समिति द्वारा जिला स्तरीय समिति को अपनी अनुशंसा प्रेषित की जाएगी ।जिसके आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम/ शहरी वार्डवार अंतिम अनुमोदित सूची से विभाग द्वारा चयनित अभयर्थियों को उनके क्षेत्र में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक लगाया जाएगा।
• वेतनमान - 4500 रुपए प्रतिमाह
• आवेदन शुल्क -
आवेदन हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।
• आवेदन करने की तिथि -
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 16-08-23 से दिनांक 29-8-23 रात्रि 12 बजे तकभरा जाएगा।
• आवेदन कैसे करें -
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन www.Peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in या अपनी SSO id से कर सकते है।
• Official Website Link - www.Peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in
• Notification - Download pdf