राजस्थान शान्ति एवं अहिँसा विभाग में 50,000 पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती

राजस्थान शान्ति एवं अहिँसा विभाग में 50,000 पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती

Govt Job 2023: राजस्थान सरकार ने शान्ति एवं अहिँसा विभाग में 50000 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 50,000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को भर्ती किया जाएगा।

• नॉकरी का स्थान - राजस्थान

• पदों के नाम - महात्मा गांधी सेवा प्रेरक

• पदों की कुल संख्या - 50,000 पद

• शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।

• चयन प्रक्रिया -

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु प्राप्त पूर्ण भर ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से वाछिंग योग्यता /अर्हता धारित अभ्यर्थियों का योग्यता एवं अन्य समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन जांच तथा साक्षत्कार कर, उपखंड स्तरीय समिति/ साक्षत्कार समिति द्वारा जिला स्तरीय समिति को अपनी अनुशंसा प्रेषित की जाएगी ।जिसके आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम/ शहरी वार्डवार अंतिम अनुमोदित सूची से विभाग द्वारा चयनित अभयर्थियों को उनके क्षेत्र में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक लगाया जाएगा।

• वेतनमान - 4500 रुपए प्रतिमाह

• आवेदन शुल्क -

आवेदन हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।

• आवेदन करने की तिथि -

अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 16-08-23 से दिनांक 29-8-23 रात्रि 12 बजे तकभरा जाएगा।

• आवेदन कैसे करें -

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन www.Peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in या अपनी SSO id से कर सकते है।

• Official Website Link - www.Peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in

• Notification - Download pdf

×