CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर भर्ती

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर भर्ती

Govt जॉब की तैयारी में जुटे बेरोजगार युवाओं के लिए CISF सुनहरा मौका लेकर आया है। CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - भारत

• पदों के नाम - कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर

• पदों की संख्या - कुल 779 पद। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बेकलॉग पदों के साथ रिक्त पदों की संख्या 787 पद है।

• योग्यता - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।

इसके साथ पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवार की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए (आरक्षित वर्गो SC, ST, OBC आदि को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।)

• भर्ती प्रक्रिया - लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतिलेख और प्रतिलेखन और हेड कॉन्स्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट), शारीरिक मानक परीक्षा, मेडिकल एवं डॉक्युमेंटेशन।

• वेतमान - 21,700 – 69,100/- रुपये प्रति माह

• आवेदन शुल्क - General/OBC/EWS उम्मीदवार के लिए 100/- रुपये

SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन निःशुल्क है।

• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - http://www.cisfrectt.in

• Notification - Download pdf


अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है... +919610571004 (☎ & WhatsApp)