बिहार के जाने-माने यूट्यूब शिक्षक खान सर की तबीयत खराब हो गई है। बुखार और डिहाइड्रेशन की वजह से उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल लाया गया था। वे कल ही BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे। इसके बाद आज खान सर के ट्विटर अकाउंट से किए गए फर्जी ट्वीट को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
आपको बता दें कि खान सर और छात्रों ने 6 दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद शनिवार की सुबह यह घोषणा की गई कि उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियमों में प्रस्तावित बदलावों के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थी राजधानी पटना में BPSC कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर शुक्रवार को दिन में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था।
खान सर 2019 के करोना काल में यूट्यूब प्लेटफार्म पर फेमस हुए थे। आज के समय में खान सर परीक्षार्थियों को अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते है। खान सर की तबीयत बिगड़ने पर लाखों छात्र चिंतित है। और उनके जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है।
Tags: Khan sir, खान सर