RAS प्री 2023 परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को होगी, 6 लाख 98 हजार ने किया है आवेदन, 905 पदों पर होनी है भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS प्री 2023 की परीक्षा का समय 1 अक्टूबर 2023 को होना प्रस्तावित किया है। RAS 2023 भर्ती 905 पदों पर होनी है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इस परीक्षा का कार्यक्रम और एडमिट कार्ड परीक्षा के दो हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा।
RAS प्री 2023 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 थी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 6 लाख 98 हजार ने आवेदन किए है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती में राज्य सेवाओं के 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद रखे है। आयोग की तरफ से RAS भर्ती 2023 का यह विज्ञापन 28 जून की जारी किया गया था।
आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए वेबसाइट और हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या हो तो संपर्क किया जा सकता है। RAS प्री 2023 परीक्षा की सूचनाओं को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या हो तो वह 0145-2635212 और 2835200 पर सम्पर्क कर सकते है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा जारी किया गया प्रेस-नोट –
Tags: RAS, Ras admit card, Ras admit card kaise download kare, Ras notes in hindi, Ras official website, Ras pre exam 2023, Ras pre exam 2023 admit card download, Ras pre exam 2023 kab hoga, Ras परीक्षा कब होगी