JKSSB (जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड) के तहत यूनियर इंजीनियर के 1045 पदों पर भर्ती || 2022
JKSSB (जम्मू और कश्मीर सेवा बोर्ड) ने यूटी कैडर के तहत जूनियर इंजीनियर के कुल 1045 पदों को भरने के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इनकी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
• नॉकरी का स्थान - जम्मू और कश्मीर
• पदों के नाम - जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
• पदों की कुल संख्या - 1045 पद
• योग्यता -
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या डिग्री।
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या डिग्री।
• आयु सीमा - Genral श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
OBC/SC/ST एवं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
• वेतनमान -
• आवेदन शुल्क - Genral श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 550 रुपये
SC/ST/PWD/EWS श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 450 रुपये
• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• Official Website Link - http://jkssb.nic.in
• Notification - Download pdf
Tags: Best govt job website, Gob job hindi, Govt job 2022, Govt job 2023, Govt job alert, Govt job female, Govt job form, Govt job in jammu kashmir, Govt job vacancy, Govt job website in hindi, Jkssb job, JKSSB के तहत यूनियर इंजीनियर के 1045 पदों पर भर्ती, जम्मू कश्मीर सरकारी इंजीनियर जॉब, सरकारी इंजीनियर जॉब, सरकारी नॉकरी जम्मू कश्मीर