भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती (ITBP) हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 293 पदों पर भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 293 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। अगर आप इच्छुक उम्मीदवार है तो आप आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है।
• नॉकरी का स्थान - सम्पूर्ण भारत
• रिक्त पद - 293 पद
पोस्ट का नाम: हेड कॉन्स्टेबल (126 पद)
पोस्ट का नाम: कॉन्स्टेबल (167)
• योग्यता -
हेड कॉन्स्टेबल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित में भौतिक, रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान व गणित में कुल 45 प्रतिशत अंको से 10+2 पास।
कॉन्स्टेबल – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक।
• आयु सीमा -
हेड कॉन्स्टेबल – इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट है)
कॉन्स्टेबल – इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट है)
• सेलेक्शन प्रोसेस - चयन PET, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।
• वेतनमान -
• आवेदन शुल्क - General/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति/ जनजाति जनजाति/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है।
• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 2 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार 30 नवम्बर 2022 तक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• Official Website Link - https://recruitment.itbpolice.nic.in/
• Notification - Download pdf
Tags: Army job, Govt job 2023, Govt job female, Govt job hindi, Govt job in rajasthan, Govt job vacancy, Govt job website list, Indian army job, Sarkari job, Sarkari job 2022, Sarkari job alert, Sarkari job for 10th pass, Sarkari job for 12th pass, Sarkari job form, Sarkari noukari in hindi, Sarkari noukari website, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 293 पदों पर भर्ती, सरकारी जॉब, सरकारी जॉब अलर्ट, सरकारी जॉब उत्तरप्रदेश, सरकारी जॉब वेकेंसी, सरकारी नॉकरी वेबसाइट