जानें 31 जनवरी का इतिहास एवं महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
▪️1561 – मुग़ल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम ख़ाँ की गुजरात के पाटण में हत्या कर दी गई।
▪️1606 – ब्रिटेन में तख़्त के ख़िलाफ़ साजिश करने वाले गाइफ़ाक्स को मौत के घाट उतार दिया।
▪️1865 – अमेरिका में ‘दासता उन्मूलन’ संबंधी 13वां संशोधन विधेयक स्वीकृत हुआ।
▪️1884 – रूसी फ़ौजों ने अफ़ग़ानिस्तान के अमीर के मर्व छीन लिया।
▪️1893 – ट्रेडमार्क ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का अमेरिका में पहली बार पेटेंट किया गया।
▪️1915 – ‘प्रथम विश्व युद्ध’ के दौरान जर्मनी ने रूस के ख़िलाफ़ ज़हरीली गैस का इस्तेमाल किया।
▪️1946 – तत्कालीन सोवियत संघ के माॅडल के आधार पर यूगाेस्लाविया का छह देशों में विघटन (सर्बिया, मोंटेनेग्रो, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, बोस्निया-हर्जेगोविना, मैसेडोनिया)
▪️1953 – आईरिश सागर में नौका दुर्घटना में कम से कम 130 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
▪️1957 – अबादान से तेहरान तक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हुआ।
▪️1958 – अमेरिका ने पहले भू-उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
▪️1962 – अमेरिकी देशों के संगठन ने क्यूबा को न शामिल करने का फैसला किया।
▪️1963 – मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया।
▪️1966 – सोवियत संघ ने लूना कार्यक्रम के तहत मानवरहित लूना 9 स्पेशक्राफ्ट की लांचिंग की।
▪️1968 – प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीपीय देश नौरू को आस्ट्रेलिया से स्वाधीनता मिली।
▪️1971 – पूर्व और पश्चिमी बर्लिन के बीच 19 साल के अंतराल के बाद फिर से टेलीफोन सेवा बहाल हुई।
▪️1974 – पेन अमेरिका एयरवेज़ का विमान अमेरिकी सीमाओं में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गये।
▪️1979 – चीन ने सोवियत संघ को विश्वयुद्ध भड़काने वाला मुख्य देश होने का आरोप लगाया।
▪️1984 – विश्व के नौ ग़रीब देशों ने लुसाका बैठक में दक्षिण अफ़्रीका से व्यापार संबंध तोड़ लेने की घोषणा की।
▪️1985 – दलबदल निरोधक संबंधी 52वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा ने भी मंजूरी दी।
▪️1988 – पोलैंड में सालिडैरिटी के समर्थकों ने सरकार द्वारा मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया।
▪️1989 – कोलंबियाई विमान का अपहरण कर 122 लोगों सहित अपहृत कर कोस्टारिका ले जाया गया।
▪️1992 – 28 देशों द्वारा क्रोएशिया एवं स्लोवानिया को मान्यता, न्यूयार्क में सुरक्षा परिषद का पहला शिखर सम्मेलन।
▪️1995 – इस्रायल एवं जार्डन के मध्य हुई शांति संधि के परिणामस्वरूप इस्रायल ने अधिकृत सीमावर्ती क्षेत्र जार्डन के सुपुर्द किया।
▪️1996 – श्रीलंका में आत्मघाती हमले में 86 की मौत, 1400 घायल।
▪️1998 – मार्टिना हिंगिस ने कोंचिता मार्टिनेज को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप जीती।
▪️1999 – अर्मिनिया की सुंदरी गोहर अरुथ्यूनियम मिस कॉमनवेल्थ 1999 चुनी गईं, येवगेनी काफ़ेलनिकोव (रूस) ने पुरुषों का आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का एकल ख़िताब जीता।
▪️2000 – हवाला केस के सभी आरोपी बरी।
▪️2002 – झारखंड के राज्यपाल प्रभात कुमार ने इस्तीफ़ा दिया।
▪️2004 – पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के जनक डाक्टर अब्दुल कादिर ख़ान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार पद से बर्खास्त।
▪️2005 – जनरल जोगिंदर सिंह नए सेना प्रमुख बने। बांग्लादेश ने जिम्बाव्वे से एक दिवसीय शृंखला 3-2 से जीती।
▪️2007 – भारतीय स्टील कम्पनी टाटा, एंग्लो डच इस्पात कम्पनी कोरस के अधिग्रहण के बाद विश्व की पांचवी बड़ी कम्पनी बनी।
▪️2008 – उत्तर प्रदेश को पाँच वर्ष के भीतर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने 6168 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
▪️2008 – केन्द्र सरकार ने ‘भारतीय स्टेट बैंक’ के राइट इश्यू के ज़रिये लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये जुटाने की मंज़ूरी दी।
▪️2008 – भारत-अमेरिकी असैन्य परमाणु करार के विवादास्पद हाइड-एक्ट क़ानून के जनक और पूर्व रिपब्लिकन सांसद हेनरी ने हाइड का निधन।
▪️2008 – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
▪️2010 – हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ दो बिलियन डॉलर कमाकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म बनी।
▪️2013 – दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुए एक ट्रेन दुर्घटना में लगभग 2500 लोग घायल हुए।