पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में सुपरवाइजर और इंजीनियर के 800 पदों पर भर्ती

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में सुपरवाइजर और इंजीनियर के 800 पदों पर भर्ती || 2022

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में सुपरवाइजर और इंजीनियर के 800 पदों पर भर्ती निकली है इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - सम्पूर्ण भारत

• पदों के नाम - फील्ड इंजीनियर (EE)

फील्ड इंजीनियर (ECE)

फील्ड इंजीनियर (IT)

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)

फील्ड सुपरवाइजर (ECE)

• पदों की कुल संख्या - 800 पद

फील्ड इंजीनियर (EE) – 50 पद

फील्ड इंजीनियर (ECE) – 15 पद

फील्ड इंजीनियर (IT) – 15 पद

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) – 480 पद

फील्ड सुपरवाइजर (ECE) – 240 पद

• योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक की डिग्री एवं इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

• चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार।

• वेतनमान -

फील्ड इंजीनियर वेतन – 30000-3%–1,20,000/- के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 30,000/-+इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

फील्ड सुपरवाइजर वेतन – 23,000-3%-1,05,000/- के साथ बेसिक पे s 23,000/- +इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

• आवेदन शुल्क - फील्ड इंजीनियर (Genral/OBC) 400 रुपये

फील्ड सुपरवाइजर (Genral/OBC) 300 रुपये

SC, ST एवं अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

• आवेदन करने की तिथि - आवेदन की शुरूआती तिथि 21 नवम्बर 2022 एवं अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2022 है।

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की वेबसाइट https://power grid.in/job-opportunities-0 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - https://powergrid.in/job-opportunities-0

• NotificationDownload pdf

Tags: , , , , , , , , , , ,
×