पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (PSRLM) ने 162 पदों पर निकली भर्ती
Govt Job 2022 पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (PSRLM) ने 162 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, क्लस्टर समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि पदों को भरा जाना है। इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी नीचे दी गई है।
• नॉकरी का स्थान - पंजाब
• पदों के नाम - ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, क्लस्टर समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक
• पदों की कुल संख्या - 162 पद
• योग्यता - 12वीं, डिप्लोमा, CA, B.com, BCA, BE/B.Tech, स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, MCA
• आयु सीमा - 18 से 55 वर्ष
• चयन प्रक्रिया - चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।
• वेतनमान - 18,000 – 55,000/- रुपये प्रति माह
• आवेदन शुल्क - सामान्य श्रेणी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 600/- रू
SC/ST/PH/ESM उम्मीदवार के लिए 300/- रु
• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 18 नवम्बर 2022 से लेकर 14 दिसंबर 2022 के बीच मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• आवेदन कैसे करें – उम्मीदवार PSRLM की आधिकारिक वेबसाइट https://govt.thapar.edu/PSRLM/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
• Official Website Link - https://govt.thapar.edu/PSRLM/
• Notification - Download pdf