तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री || मार्च 2021

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री || मार्च 2021

पौड़ी गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इसकी घोषणा निर्गामी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने की, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

तीरथ सिंह रावत 2013-15 में उत्तराखंड में पार्टी के प्रमुख थे और अतीत में राज्य से विधायक भी थे। उनका नाम केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत सहित प्रमुख उम्मीदवारों में से लिया गया।

तीरथ सिंह रावत के बारे में ?

पौड़ी-गढ़वाल सीट से बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है।

देहरादून : पौड़ी-गढ़वाल सीट से बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। रावत आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर फैसला होने के बाद पर्यवेक्षक रमन सिंह ने इसका ऐलान किया। इससे पहले कल उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

तीरथ सिंह रावत का संघ से पुराना रिश्ता रहा है। वे संघ के स्वयंसेवक और प्रचारक रहे हैं। संघ से वे भारतीय जनता पार्टी में आए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड भाजपा में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे एक दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

तीरथ सिंह रावत ने कहा- ‘मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस (RSS) से जुड़ने के बाद कई वर्ष तक विस्तारक प्रचारक रहा, विद्यार्थी परिषद् से जुड़ा रहा। संगठन मंत्री का दायित्व संभाला। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को जनता तक नहीं था अटल जी से जब पहली बार मिला तो भाजपा से मेरा पहला परिचय हुआ।

तीरथ सिंह रावत का जन्म 9 अप्रैल 1964 को पौड़ी में हुआ था। वे 9 फरवरी 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष रहे। 2012 से 2017 तक विधायक भी रहे। वे 2007 में उत्तर प्र्देश विधान परिषद के सदस्य भी रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पौड़ी-गढ़वाल सीट से जीत दर्ज की थी और लोकसभा के सदस्य बने।

• उत्तराखंड के राज्यपाल : बेबी रानी मौर्य

×