सुनीत शर्मा ने संभाला रेलवे के नए चेयरमैन और CEO का पदभार || जनवरी 2021

Share Now
Loading❤️ Add to Favorites

सुनीत शर्मा ने संभाला रेलवे के नए चेयरमैन और CEO का पदभार || जनवरी 2021

▪️ केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष एवं CEO सहित रेल मंत्रालय में पदेन प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दी है।

▪️ कैबिनेट की मंजूरी के बाद उन्होंने 01 जनवरी, 2021 से अपना नया पदभार ग्रहण कर लिया है।

▪️ शर्मा ने इस पद पर कार्यत विनोद कुमार यादव की जगह ली है. जो पुनर्गठन बोर्ड के पहले CEO भी थे।

▪️ जिनका विस्तारित एक वर्ष का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो गया है।

सुनीत शर्मा के बारे में जानें :

▪️ सुनीत शर्मा 1979 में आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान एक विशेष श्रेणी के ट्रेनी के रूप में भारतीय रेलवे से जुड़े थे।

▪️ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके शर्मा को भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने का 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

▪️ उन्होंने ऑपरेशनल वर्किंग, मेंटेनेंस इन शेड्स, डिपो और वर्कशॉप में काम किया है।

परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :

✍ रेलवे बोर्ड का गठन : मार्च 1905
✍ रेलवे बोर्ड का मुख्यालय : नई दिल्ली