मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल (MPPEB) 2112 वन रक्षक, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती

Share Now

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल (MPPEB) 2112 वन रक्षक, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती || Govt Jobs in Madhyapradesh || Govt Job Hindi

Govt Job 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल (MPPEB) ने 2112 वन रक्षक, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती से सम्बंधित निम्न जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - मध्यप्रदेश

• पदों के नाम - वन रक्षक, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी

• पदों की कुल संख्या - 2112 पद

• योग्यता - उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं और 12वीं पास कर चुका हो।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।

• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।

• वेतनमान - रु. 19,500 – 62,000/- रु. प्रति माह

• आवेदन शुल्क - सामान्य श्रेणी वर्ग के लिए 500 रुपये।

SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवार के लिए 250 रुपये।

• आवेदन करने की तिथि -

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि – 20 जनवरी 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 3 फरवरी 2023

परीक्षा की तिथि – 11 मई 2023

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - https://www.peb.mp.gov.in

• Notification - Download pdf

×