भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में अधिकारी के 2106 पदों पर भर्ती

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में अधिकारी के 2106 पदों पर भर्ती || 2022 – 023

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने 2106 पशु परिचारक, सहायक विकास अधिकारी, विकास अधिकारी, पशुपालन उन्नति केंद्र निदेशक, डिजिटल मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी नीचे दी गई है।

• नॉकरी का स्थान - अखिल भारत

• पदों के नाम - पशु परिचारक, सहायक विकास अधिकारी, विकास अधिकारी, पशुपालन उन्नति केंद्र निदेशक, डिजिटल मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव

• पदों की कुल संख्या - 2106 पद

• योग्यता - 10वीं, 12वीं , स्नातक डिग्री एवं मार्केटिंग डिप्लोमा।

• आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 21 – 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आरक्षित श्रेणी वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी)

• चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं साक्षात्कार पर आधारित होगा।

• वेतनमान - 15,000 – 25,000 रुपये प्रति माह

• आवेदन शुल्क - पशु परिचारक – 708 रुपये

सहायक विकास अधिकारी – 828 रुपये

विकास अधिकारी – 945 रुपये

पशुपालन उन्नति केंद्र निदेशक – 591 रुपये

डिजिटल मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव – 591 रुपये

• आवेदन करने की तिथि - उम्मीदवार 25 नवम्बर 2022 से लेकर 10 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

• आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार BPNL की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapasupalan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

• Official Website Link - http://www.bharatiyapasupalan.com

• Notification - Download pdf

×